
MAHARAJGANJ : रामनवमी और नवरात्रि को लेकर प्रशासन मुस्तैद, डीएम व एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : – आगामी रामनवमी और नवरात्रि त्योहार को देखते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने थाना बृजमनगंज क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध लेहड़ा मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
जिलाधिकारी ने मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात रूट की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास मार्ग बनाए जाएं, ताकि दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इसके अलावा, बीडीओ और ईओ बृजमनगंज को मंदिर परिसर और आसपास स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। ईओ को विशेष रूप से मोबाइल शौचालय और स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का आदेश दिया गया।
अतिक्रमण हटाने और पार्किंग की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने मंदिर मार्ग पर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने पार्किंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सीओ फरेंदा को निर्देशित किया कि मंदिर के आसपास सुचारू पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे यातायात बाधित न हो।
महिला सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान
त्योहारों के दौरान मंदिर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि संवेदनशील स्थानों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके। इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम फरेंदा मुकेश सिंह, सीओ फरेंदा अनिरुद्ध कुमार, बीडीओ बृजमनगंज सच्चिदानंद शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल